“राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम” के अंतर्गत “स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा संचालित शंकराचार्य_नेत्रालय द्वारा नर्मदापुरम(होशंगाबाद) जिले के बनखेड़ी विकासखण्ड के  विभिन्न ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में निशुल्क_नेत्र_जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर शंकराचार्य नेत्रालय की निशुल्क बस सेवा द्वारा अस्पताल लाकर उनका आवश्यक उपचार किया जाएगा एवं उपचार के बाद मरीज को वापस उनके ग्रामों तक पहुंचाया जाएगा दिनांक 16/11/2024 से दिनांक 28/11/2024 तक नर्मदापुरम(होशंगाबाद) जिले के विकासखण्ड बनखेड़ी के निम्न ग्रामों में शिविर का आयोजन होगा। 

अनंत श्री विभूषित पश्चीमामनाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज जी का शंकराचार्य नेत्रालय प्रांगण मे आगमन हुआ ,एवं निःशुल्क नेत्र शिविर हेतु ली गई बस का शुभारंभ महाराज श्री जी के द्वारा ही किया गया ।  

“राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम” के अंतर्गत “स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा संचालित शंकराचार्य_नेत्रालय द्वारा नरसिंहपुर  जिले के विभिन्न ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में निशुल्क_नेत्र_जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर शंकराचार्य नेत्रालय की निशुल्क बस सेवा द्वारा अस्पताल लाकर उनका आवश्यक उपचार किया जाएगा एवं उपचार के बाद मरीज को वापस उनके ग्रामों तक पहुंचाया जाएगा दिनांक 02/1/2024 से दिनांक 12/1/2024 तक नरसिंहपुर जिले के निम्न ग्रामों में शिविर का आयोजन होगा। 

शंकराचार्य नेत्रालय में दिनांक 05/01/2024 को वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राजेश जे बिश्नोई एवं डॉ स्नेहा खरे जी द्वारा मोतियाबिंद के 131 सफल ऑपरेशन किए गए जो की सत्र 2023-24 का अभी तक की एक दिन में की गई  उच्चतम ऑपरेशनों की संख्या है इस अवसर पर नेत्रालय परिवार उन्हे हार्दिक बधाई देता है।